आप पार्टी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को हुए मतदान के दौरान कुछ तस्वीरें कैद की गई हैं, जिसमें राहुल गांधी को ईवीएम मशीन के पास खड़े हुए देखा जा सकता है।
कानून कोई व्यक्ति भले ही वह उम्मीदवार क्यों न हो मतदान के दौरान ईवीएम मशीन या वह जगह जहां लोग वोट करते हैं, के पास नहीं जा सकता है। हालांकि उम्मीदवार को मतदान के दौरान बूथ दर बूथ जाने, मतदान में लगे अधिकारियों से बात करने और वोटर से मिलने की अनुमति होती है। वे उस कक्ष तक नहीं जा सकते, जहां ईवीएम रखी होती है, या लोग वोट डालते हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी बुधवार को राहुल गांधी की कई ऐसी तस्वीरें सोशल साइट टि्वटर पर डाली गई हैं, जिसमें अमेठी के तिलोई इलाके में वह अलग-अलग बूथ पर ईवीएम मशीन को देखते हुए देखे जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से इस बारे में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं