विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

विवाद : राहुल गांधी के वोटिंग मशीन के करीब खड़े होने की तस्वीर आप पार्टी ने ट्वीट किया

आप पार्टी द्वारा ट्वीट फोटो

नई दिल्ली:

आम चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तो कोई नई बात नहीं है, लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर पोलिंग बूथ पर धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।

आरोप लगा कि राहुल गांधी अमेठी की पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग के तमाम नियमों को तोड़ते हुए ईवीएम मशीन के करीब खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी काफी उछाला, और इस बाबत कुछ तस्वीरों को भी फेसबुक पर अपलोड किया।

आम आदमी ने ट्वीट कर कहा - ''क्या किसी उम्मीदवार को पोलिंग मशीन के सामने जाने की अनुमति है?'' शाम होते-होते चुनाव आयोग ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी, चुनाव आयोग ने कहा - 'किसी भी उम्मीदवार को पोलिंग मशीन के पास जाने की अनुमति नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, राहुल गांधी, अमेठी चुनाव, ईवीएम, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Admi Party, Rahul Gandhi, Amethi Election, EVM, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014