विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

किसी भी सूबे में नौ से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी कांग्रेस : नरेंद्र मोदी

किसी भी सूबे में नौ से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी कांग्रेस : नरेंद्र मोदी
कुशीनगर:

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा और बाकी किसी भी सूबे में वह नौ से अधिक सीटें नहीं हासिल करेगी।

मोदी ने कुशीनगर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह पर भी जबर्दस्त हमले किए और कहा कि उनके रहते दिल्ली में 'निर्भया' दरिंदगी का शिकार हुई और उसके नाम पर बने कोष से एक भी पैसा नहीं खर्च किया गया।

मोदी ने कहा, कांग्रेस ने देश को तबाह किया है। इस चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। देश में कोई भी राज्य ऐसा नहीं होगा जहां कांग्रेस नौ से अधिक सीटें पा सकेगी। सपा और बसपा भी नौ के आंकड़े को नहीं पाएंगी। न मां, बेटे को बचा पाएगी और ना ही बेटा, मां को बचा पाएगा। रायबरेली और अमेठी में भी इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

मोदी ने कहा, दिल्ली में 10 साल से मां-बेटे की सरकार है। इस दौरान कोई दिन ऐसा नहीं गया होगा, जब आपने मोदी को जेल में डालने का षडयंत्र न किया हो। मोदी आपकी आंख में चुभता है, क्योंकि आप उसका बाल भी बांका नहीं कर सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कुशीनगर, भाजपा, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Kushinagar, BJP, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014