बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद की गिरफ्तारी के एक दिन बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया कि मसूद के खिलाफ लगाए गए आरोपों की 'प्रामाणिकता नहीं परखी गई है और उससे छेड़छाड़ की गई' है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसकी 'छवि खराब करने के लिए' भाजपा ने ऐसे आरोप पर प्रतिक्रिया कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पार्टी ने मांग की कि भाजपा को माफी मांगने के निर्देश दिए जाएं।
चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव केसी मित्तल ने कहा कि आयोग 'अप्रामाणिक एवं तोड़े-मरोड़े गए आरोपों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके उम्मीदवार की सार्वजनिक आलोचना किए जाने को लेकर भाजपा को माफी मांगने का निर्देश दे सकता है या आयोग कोई ऐसी कार्रवाई कर सकता है जिसे वह ठीक समझे।'
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यह कहते हुए मसूद के बयान को नामंजूर कर दिया था कि वह पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है। मित्तल ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर गलत, तोड़े-मरोड़े गए और अप्रामाणिक बयान देकर भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
इंटरनेट पर खूब प्रसारित हुए भाषण में मसूद ने कथित तौर पर कहा था कि वह भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को बोटी-बोटी कर देंगे। गिरफ्तारी के बाद कल मसूद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं