विज्ञापन
This Article is From May 19, 2014

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, सोनिया और राहुल के इस्तीफा का प्रस्ताव खारिज

नई दिल्ली:

हाल ही संपन्न लोकसभा चुनाव में हुई कांग्रेस पार्टी की करारी हार की वजह तलाशने के लिए बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कोई भी सदस्य इसपर राजी नहीं हुआ। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने सोनिया के नेतृत्व पर भरोसा जताया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यसमिति ने हालांकि सोनिया और राहुल के इस्तीफे को सर्वसम्मति से ठुकरा दिया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, 'सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति ने इसे ठुकरा दिया।'

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि यह समस्या का समाधान नहीं है। एक पार्टी सूत्र ने मनमोहन सिंह के हवाले से कहा, 'सोनिया और राहुल गांधी का इस्तीफा पार्टी की समस्याओं का समाधान नहीं है।'

एक अन्य पार्टी सूत्र ने बताया, 'कार्यसमिति के अनेक सदस्यों ने कहा कि पार्टी लोगों से बेहतर संवाद स्थापित करने में असफल रही। राहुल गांधी को आने वाले दिनों में पार्टी के मामलों में निर्णय लेने के लिए अधिक स्वतंत्रता दी जा सकती है।'

गौरतलब है कि हाल के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 543 सीटों में महज 44 सीटें ही प्राप्त की। वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पिछले 30 सालों में पहली बार पूरे बहुमत के साथ सत्ता में पहुंची है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, सोनिया और राहुल के इस्तीफा का प्रस्ताव खारिज
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com