विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

लोकसभा चुनावों में दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु के उम्मीदवारों की घोषणा आज कर सकती है कांग्रेस

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है। आज दिल्ली, गुजरात और तमिलानाडु के उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। दिल्ली में 10 अप्रैल को चुनाव होने हैं और 22 मार्च नामांकन भरने की आख़िरी तारीख है। ऐसे में उम्मीदवारों का ऐलान होना लगभग तय माना जा रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से आहत कांग्रेस के लिए लोकसभा की सात सीटों पर टिकट बंटवारा काफी मुश्किल होगा।

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि दिल्ली की तीन सीटों पर पार्टी में पसोपेश की स्थिति बनी हुई है, जिसमें कृष्णा तीरथ, महाबल मिश्रा, रमेश कुमार की सीटें शामिल हैं।

इस वक्त दिल्ली की सातों सीट कांग्रेस के पास ही हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पहले ही दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की सीट पर भी आज फ़ैसला हो सकता है।

हालांकि, मनीष तिवारी समेत कुछ बड़े नेताओं के बारे में ये ख़बर आ रही हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, उम्मीदवारों की सूची, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Congress List, दिल्ली गुजरात तमिलनाडु, Delhi Gujarat Tamil Nadu