भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की मां के एक छोटे से कमरे में रहने और ऑटो रिक्शा से सफर करने से 'व्यथित' कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मोदी को पत्र लिखकर उनकी मां की देखभाल करने की पेशकश की है क्योंकि उनके अनुसार अपनी तमाम 'दौलत' और कामयाबी के बावजूद मोदी अपनी मां को 'आरामदायक' जिंदगी मुहैया नहीं करा पाए।
अल्वी ने पत्र में लिखा है, 'मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि आप अपनी मां को एक आरामदायक जिंदगी क्यों मुहैया नहीं करा पाए, जिन्होंने आपका भविष्य सुंदर बनाने की चिंता में अपना पूरा जीवन लगा दिया।'
उन्होंने लिखा है, 'आपकी मां मेरी मां जैसी हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। मुमकिन है कि मेरे पास आपके जितने साधन न हों, लेकिन मैं आपसे इल्तिजा करता हूं कि आप मुझे इजाजत दें कि मैं अपनी हैसियत से हिसाब से उन्हें आराम की जिंदगी के लिए जरूरी तमाम चीजें मुहैया करा सकूं।'
अल्वी ने इस बात को लेकर दुख जताया कि मोदी अपने प्रचार अभियान में अकसर कहते हैं कि उनकी मां ने उन्हें अपने दम पर बड़ी मुश्किल से बड़ा किया। 'आपने बताया कि किस तरह वह आसपास के घरों में काम किया करती थीं ताकि वह आपको ठीक से पाल सकें।'
उन्होंने मोदी से कहा, 'उन्होंने लगन और कड़ी मेहनत से आपको इस तरह से बड़ा किया कि आप न केवल गुजरात जैसे राज्य के मुख्यमंत्री बने बल्कि आगे बढ़ते हुए अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें।'
अल्वी ने मोदी से कहा कि इसके साथ ही उन्हें तब 'बहुत दुख' हुआ जब उन्हें यह पता चला कि गुजरात के मुख्यमंत्री की मां अभी भी आठ गुणा आठ के छोटे से कमरे में रहती हैं। अल्वी ने कहा, 'मैं तब भी व्यथित हुआ जब मैंने देखा कि वह हाल में अपना वोट डालने के लिए ऑटो रिक्शा में पहुंचीं।' उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में जब पुत्र अच्छी स्थिति में होता है तो इसका सबसे पहले लाभ उसके अभिभावकों को मिलता है।
उन्होंने कहा, 'मोदीजी आपने हाल में अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें आपने अपनी सम्पत्ति 1.25 करोड़ रुपये घोषित की थी। मैं इस बात को लेकर चकित हूं कि एक आम आदमी के तौर पर भी इतनी सम्पत्ति होने के बावजूद आप अपनी मां को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में असफल हैं।'
उन्होंने कहा, 'हम नियमित तौर पर देखते हैं कि आप किस तरह से निजी विमानों और कई महंगी कारों के काफिले में सफर करते हैं। हमें डिजाइनर घड़ियों और मोंट ब्लैंक फाउंटेन कलमों की आपकी चाह की भी जानकारी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं