विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2014

कांग्रेस की पहली सूची में क्रिकेट मोहम्मद कैफ और अभिनेता रवि किशन सहित 194 लोगों को टिकट

कांग्रेस की पहली सूची में क्रिकेट मोहम्मद कैफ और अभिनेता रवि किशन सहित 194 लोगों को टिकट
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 194 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली और राहुल गांधी अमेठी की अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी की इस पहली सूची में उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छाप साफ नजर आती है। राजनीति में युवा और महिलाओं को आगे लाने की बात करने वाले राहुल के मन माफिक 194 उम्मीदवारों की इस पहली सूची में 35 फीसदी युवा और 15 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस की इस पहली सूची में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को यूपी के फूलपुर से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को बिलासपुर से, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को औरंगाबाद से और यूआईडीएआई के अध्यक्ष नंदन निलेकणि को दक्षिण बेंगलुरु सीट से टिकट देने के अलावा के भोजपुरी फिल्मों के मशहूर सितारे रवि किशन जौनपुर से टिकट दिया गया।

इस सूची में उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक और कुछ पूर्वोत्तर राज्यों समेत 60 से अधिक वर्तमान सांसदों के नाम शामिल हैं।

पहली सूची में जिन केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं, उनमें महाराष्ट्र में शोलापुर से गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल, गोंडा से बेनी प्रसाद वर्मा (सभी उत्तर प्रदेश से), मध्य प्रदेश में गुना से ज्योर्तिरादित्य सिंधिया, पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, पंजाब में पटियाला से परनीत कौर, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ से गिरिजा व्यास, कर्नाटक के कोलार से के एच मुनियप्पा, गुलबर्गा से मल्लिकाजरुन खड़गे का नाम शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कांग्रेस की पहली सूची, रवि किशन, मोहम्मद कैफ, नंदन निलेकणी, राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014, Congress