विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

कांग्रेस का आरोप गलत, नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं : गुजरात सरकार

कांग्रेस का आरोप गलत, नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं : गुजरात सरकार
फाइल फोटो
अहमदाबाद:

नरेंद्र मोदी के 'फर्जी' अन्य पिछड़ा वर्ग से होने के कांग्रेस के आरोप के जवाब में गुजरात सरकार ने गुरुवार को अपनी दो दशक पुरानी एक अधिसूचना का जिक्र किया जो कहती है कि मोध घांछी (तेली) जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में शामिल किया गया है जिससे मोदी ताल्लुक रखते हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने कहा, 'गुजरात सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 25 जुलाई 1994 को एक अधिसूचना पारित की थी जो 36 जातियों को ओबीसी श्रेणी में शामिल करती थी और इसमें संख्या 25 (ब) में मोध घांछी जाति का जिक्र है जिससे मोदी ताल्लुक रखते हैं। इस जाति को ओबीसी में शामिल किया गया है।'

कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आज दिल्ली में इससे पूर्व कहा था कि मोदी 'फर्जी ओबीसी' हैं। पटेल ने कहा कि यह अधिसूचना 1994 में जारी की गई थी जब कांग्रेस राज्य में सत्ता में थी।

उन्होंने कहा, 'जब मोदी की लोकप्रियता चरम पर है, गुजरात कांग्रेस के नेता लोगों को बहका रहे हैं। राज्य सरकार ऐसी कार्रवाई की निंदा करती है।'

गोहिल ने गुजरात सरकार के एक सर्कुलर को जारी कर दावा किया था कि मोदी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद ओबीसी श्रेणी में अपनी जाति को शामिल कराने के लिए कुछ जोड़तोड़ की है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com