विज्ञापन
This Article is From May 08, 2014

कांग्रेस ने लालू को जेल से रिहा करवा कर पाप किया है : नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने लालू को जेल से रिहा करवा कर पाप किया है : नरेंद्र मोदी
पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी
कोलकाता:

प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपने साथ लेने के लिए जेल से उनकी रिहाई सुनिश्चित करा कर पाप किया है।

मोदी ने कानकुरगाछी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, वे लालू को जेल से बाहर लेकर आए और अपने साथ मिला लिया। इतना बड़ा पाप। यह कांग्रेस की राजनीति है।

विशेष सीबीआई अदालत ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष दिसंबर में उन्हें जमानत प्रदान कर दी थी। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, वे गठबंधन और लठबंधन (कुश्ती) करने के लिए लोगों को जेल से बाहर ला रहे हैं। कुश्ती और गठबंधन का खेल यहां चल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस, आरजेडी, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav, RJD, Congress, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014