
प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को अपने साथ लेने के लिए जेल से उनकी रिहाई सुनिश्चित करा कर पाप किया है।
मोदी ने कानकुरगाछी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, वे लालू को जेल से बाहर लेकर आए और अपने साथ मिला लिया। इतना बड़ा पाप। यह कांग्रेस की राजनीति है।
विशेष सीबीआई अदालत ने करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में लालू प्रसाद को दोषी करार दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष दिसंबर में उन्हें जमानत प्रदान कर दी थी। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, वे गठबंधन और लठबंधन (कुश्ती) करने के लिए लोगों को जेल से बाहर ला रहे हैं। कुश्ती और गठबंधन का खेल यहां चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं