विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2018

छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, बोले- चौथी बार बनाएंगे सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में संकल्प पत्र 2018 को जारी किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, बोले- चौथी बार बनाएंगे सरकार
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly election, 2018) के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संकल्प पत्र 2018 को जारी किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री रमन सिंह मौजूद रहे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारविहीन प्रक्रिया से सरकारी योजनाओं को सरकार जनता तक पहुंचाने में सफल रही. कृषि की लागत कम  करने में सबसे ज्यादा सफलता अगर किसी सरकार ने पाई है, वह छत्तीसगढ़ की रमन सरकार है. किसान के घर समृद्धि पहुंचाने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि जनादेश से भरोसा है कि चौथी बार सरकार बनाएंगे. केंद्र में नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार है और यहां रमन सिंह की सरकार है. ये दोनों सरकारें मिलकर छत्तीसगढ़ को और ले जाने के लिए संकल्पित हैं.

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंदर काफी परिवर्तन आए हैं. कृषि उत्पादन बढ़ाना एक विषय होता है और कृषि लागत कम करना दूसरा विषय होता है. इसमें रमन सिंह सरकार ने सफलता पाई है.  धान की और उपजों की खरीद के लिए वैज्ञानिक व्यवस्था की. बोनस के साथ अच्छा दाम देकर किसान के घर समृद्धि बढ़ाने का काम किया. आइटी का उपयोग किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पांच सौ करोड़ रुपये किए. कुल मिलाकर 18 हजार करोड़ रुपये से तमाम विकास कार्य किए. राज्य में मुद्रा योजना के तहत 26 लाख लोगों को लाभ मिला वहीं उज्जवला योजना के 20 लाख लाभार्थी हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com