विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास के बाहर हंगामा

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास के बाहर रविवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। केजरीवाल जिस वक्त मुथरा के दौरे पर निकल रहे थे, उसी वक्त खुद को 'आप' के संस्थापक सदस्य बताने वाले दो शख्स - राजेश गुप्ता और अश्विनी चौधरी ने उन्हें घेर लिया और केजरीवाल से 11 सवालों के जवाब देने की मांग की।

इनका कहना था कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बांटने में भेदभाव किया गया। इन्होंने आशुतोष और राजमोहन गांधी को टिकट देने पर भी सवाल उठाए। लेकिन केजरीवाल उनसे कन्नी काटकर निकलने लगे और कहा कि पार्टी छोड़ दो, लेकिन टिकट नहीं दूंगा।

बाद में ये शख्स केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा करने लगे और कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। हालांकि दोनों ने कहा कि वे टिकट की मांग नहीं कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में मोदी के गढ़ में चार दिन तक चुनौती देने के बाद केजरीवाल एक बार फिर उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की आज मथुरा में एक रैली होने जा रही है। दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, केजरीवाल के घर पर हंगामा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Chaos At Kejriwal's House, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014