विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2015

दिल्ली के दंगल में उतरेंगे बीजेपी के महारथी, स्मृति-सुषमा भी करेंगी प्रचार

दिल्ली के दंगल में उतरेंगे बीजेपी के महारथी, स्मृति-सुषमा भी करेंगी प्रचार
नई दिल्ली:

दिल्ली के दंगल में अब महारथी उतर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने अपने बड़े चेहरों को चुनाव प्रचार की ज़िम्मेदारी दे दी है।

शास्त्री पार्क में राहुल गांधी रैली करेंगे वहीं बीजेपी के लिए स्मृति ईरानी और सुषमा स्वराज भी बीजेपी के प्रचार की कमान संभालेंगी।

दरअसल, दिल्ली में आठ दिन बाद चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं, लेकिन बीजेपी ने अब तक अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक़, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में अब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात पर सहमति नहीं बनी है, जिसकी वजह से घोषणापत्र को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।

उधर, पार्टी ने चुनाव की जिम्मेदारी कई वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों को सौंप दी है। मंत्रियों, सांसदों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली में चार रैलियां करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर भी दिल्ली में बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे।

अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद समेत कुछ सीनियर केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव तक दिल्ली से जुड़ी समस्याओं पर मीडिया से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि पार्टी की दिल्ली ईकाई में मतभेद की ख़बर के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com