विज्ञापन
This Article is From May 15, 2014

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 मई को दिल्ली में : राजनाथ सिंह

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 मई को दिल्ली में : राजनाथ सिंह
फाइल फोटो
गांधीनगर:

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद 17 मई को दिल्ली में बुलाई गई है। इसमें नरेंद्र मोदी को भाजपा और राजग संसदीय पार्टियों का नेता चुनने के लिए यथाशीघ्र बैठक बुलाने के समय को अंतिम रूप दिया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मोदी के आवास पर पार्टी के कोर ग्रुप के नेताओं की तीन घंटे की बैठक के बाद देर रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मैंने नरेंद्र भाई से 17 को दिल्ली आने को कहा है। मैं संसदीय बोर्ड की बैठक उस दिन बुलाऊंगा ताकि औपचारिक तौर पर नरेंद्र भाई को हमारा नेता निर्वाचित करने के लिए भाजपा संसदीय दल की यथाशीघ्र बैठक बुलाने की तारीख पर फैसला कर सकें।'

राजनाथ ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अगली सरकार में क्या भूमिका निभाएंगे इसपर भी फैसला किया जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं के बीच किसी भी प्रकार का दरार होने की बातों का खंडन किया।

गौरतलब है कि भाजपा संसदीय बोर्ड भाजपा का निर्णय करने वाला सर्वोच्च मंच है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के बारे में भी फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में किया जाएगा। राजनाथ के अतिरिक्त कोर ग्रुप में मोदी, अरुण जेटली और नितिन गडकरी हैं।

सिंह ने कहा, 'मैं राजग के सभी सहयोगी दलों से अनुरोध करूंगा कि वे अपना समर्थन दें। उन्होंने हमें समर्थन दिया है क्योंकि वे हमारे सहयोगी दल हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी में उन्हें (मोदी) औपचारिक तौर पर नेता निर्वाचित किया जाना चाहिए।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, भाजपा संसदीय बोर्ड, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rajnath Singh, Narendra Modi, BJP Parliamentary Board, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014