विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

भाजपा का दावा, जम्मू-कश्मीर में हम हैं सबसे बड़ी पार्टी : सूत्र

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी दफ्तर में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक से जो बात निकलकर सामने आ रही है वह ये है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना दावा मानती है। वह छह विधायकों के समर्थन से सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा कर रही है।

जम्मू से पार्टी के सांसद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बीजेपी से होना चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 31 विधायकों का दावा कर रही है। एक बागी पवन गुप्ता, सज्जाद लोन की पार्टी के दो विधायक, करगिल का विधायक और इसके साथ दो निर्दलीयों के समर्थन का दावा कर रही है। इसके तहत बीजेपी का मानना है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नेता मुख्यमंत्री पद पर उसका दावा है। बीजेपी की गठजोड़ के लिए पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस से बातचीत चल रही है। खबर यह भी है कि तीन-तीन साल के लिए रोटेशन में मुख्यमंत्री पद पर बातचीत भी बन सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, बीजेपी, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, जम्मू-कश्मीर में सरकार, Jammu-Kashmir, BJP, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014