विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

बीजेपी को उम्मीदवार चयन की बजाये अपने चुनावी बढ़त को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए : अरुण जेटली

बीजेपी को उम्मीदवार चयन की बजाये अपने चुनावी बढ़त को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए : अरुण जेटली
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा यह खुलासा किए जाने पर कि उनके विरोध के बावजूद खनन घोटाले से जुड़े रेड्डी बंधुओं के करीबी बी. श्रीरामुलु को पार्टी में शामिल करके बेल्लारी से उम्मीदवार बनाया गया, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने आज कहा कि ऐसे अपेक्षाकृत मामूली मुद्दों को भाजपा के अभी के राजनीतिक एजेंडा पर हावी नहीं होने देना चाहिए।

जेटली ने दावा किया, 'आज देश का मूड नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार स्थापित करने का है। आज से लेकर मतदान की तिथि तक भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को देश भर में भाजपा के लिए दो फीसदी अतिरिक्त वोट बढ़ाने के लक्ष्य के लिए काम करना चाहिए।'

भाजपा नेता ने आज लिखे अपने ब्लॉग में सुषमा या उनके कल के बयान का कोई उल्लेख किए बिना कहा, 'किसे उम्मीदवार बनाया गया है या किसे नहीं बनाया गया है, जैसे अपेक्षाकृत मामूली मुद्दों को भाजपा के राजनीतिक एजेंडा पर हावी होने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।'

जेटली ने कहा कि उनका व्यक्तिगत विश्लेषण यह है कि मोदी की अगुवाई में भाजपा हौले-हौले मगर निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में 272 प्लस का जादुई आंकड़ा पाने की ओर बढ़ रही हैं और आज भाजपा को जरूरत है कि वह अन्य दलों के मुकाबले अर्जित कर चुकी अपनी इस बढ़त को और मजबूत करने में जुटे।

उन्होंने कहा, 'मोदी की नेतृत्व क्षमता और संप्रग के विरुद्ध सत्ता विरोधी लहर के साथ आज मतदाताओं के जहन में यह प्रश्न छाया हुआ है कि 'कौन स्थिर सरकार दे सकता है? हम जितना ज्यादा इस मुद्दे पर ध्यान देंगे, उतना ही ज्यादा हम अपनी बढ़त को बढ़ाएंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, बीजेपी, बीजेपी नेता अरुण जेटली, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, सुषमा स्वराज, Arun Jaitley, BJP, BJP Leader Arun Jaitley, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com