सुरक्षा के मसले में बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। बीजेपी का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर उनके कुछ नेताओं को खतरा है। अब पार्टी मांग कर रही है कि उन नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।
मुलाकात के बाद बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गृहमंत्री से यह आग्रह किया है कि इस बात की व्यवस्था की जाए कि बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा में चुनाव प्रचार के समय कोई कमजोरी नहीं होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उनके कुछ नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान खतरा है। उन्होंने यहां तक कहा था कि उनके नेताओं पर आतंकी हमले हो सकते हैं और यासीन भटकल को छुड़ाने के लिए उनका अपहरण किया जा सकता है, हालांकि उनके बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने कहा था कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं