विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर सकती है भाजपा

लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर सकती है भाजपा
फाइल चित्र
नई दिल्ली:

भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी किए जाने की संभावना है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा  पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के बारे में विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।

वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और मुरली मनोहर जोशी एवं अन्य नेता गुरुवार को पार्टी के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि पार्टी पश्चिम बंगाल, केरल तथा आंध्र प्रदेश की कुछ सीटों समेत छोटे राज्यों में सीटों के बारे में अंतिम फैसला करने के लिए चर्चा करेगी। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी चर्चा की जाएगी, जहां पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं है। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व बड़े और चुनौतीपूर्ण राज्यों में उम्मीदवारों के बारे में चर्चा मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाली अपनी अगली बैठक में करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार, भाजपा उम्मीदवारों की सूची, लोकसभा चुनाव 2014, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, BJP Candidates List, Lok Sabha Elections 2014, Rajnath Singh, Narendra Modi, Arun Jaitley, Sushma Swaraj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com