विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2014

नरेंद्र मोदी के भय से बीजेपी नेताओं में भगदड़ की स्थिति : लालू

नरेंद्र मोदी के भय से बीजेपी नेताओं में भगदड़ की स्थिति : लालू
लालू यादव की फाइल तस्वीर
पटना:

बीजेपी के भीतरी कलह पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भय से बीजेपी नेताओं में पार्टी छोड़ने को लेकर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

खगड़िया, भागलपुर और बांका में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए पटना से रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा कि मोदी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इतना भयभीत कर दिया है कि अपने सम्मान की रक्षा में बीजेपी छोड़ने को लेकर उनके बीच भगदड़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

लालू का इशारा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं - जिनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, लालमुनी चौबे और चंद्रमोहन राय का पार्टी द्वारा टिकट बांटने को लेकर असंतोष की ओर था। जसवंत सिंह और लालमुनी चौबे पहले ही क्रमश: राजस्थान के बारमेड़ और बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

लालू ने बिहार सहित देश के अन्य भागों में यूपीए के पक्ष में लहर होने का दावा करते हुए कहा कि आपस में लड़ रही ये सांप्रदायिक शक्तियां बर्बाद हो जाएंगी। अपनी पार्टी आरजेडी की तारीफ करते हुए लालू ने कहा कि सभी दलों के घर में आग लगी हुई है, पर उनकी पार्टी के सभी लोग शांतिपूर्वक जनता के लिए काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, नरेंद्र मोदी, आरजेडी, जसवंत सिंह, बीजेपी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lalu Yadav, Narendra Modi, BJP, RJD, Jaswant Singh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014