विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, दिल्ली में 'आप' का 'बूमा-बूम' हो रहा है

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, दिल्ली में 'आप' का 'बूमा-बूम' हो रहा है

शत्रुघ्न सिन्हा, यानि बीजेपी के 'बिहारी बाबू', इन दिनों अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं, और ऐसा उनके उस बयान से साफ पता चला, जब उन्होंने विरोधी आम आदमी पार्टी की तारीफ कर डाली।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के लिए पार्टी की ओर से प्रचार के लिए उतारे गए शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कहा, "अगर 'आप' के बारे में सवाल किए जा रहे हैं, तो इसका मतलब है 'आप' की ताकत दिख रही है... मुंबइया स्टाइल में कहूं तो 'आप' का बूमा-बूम हो रहा है... 'आप' की पकड़ दिखाई दे रही है..."

उनके बयानों से साफ है कि वह प्रचार के बहाने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने इससे पहले भी अपने हर इंटरव्यू में विरोधियों से ज्यादा अपनी ही पार्टी की बखिया उधेड़ी है। चाहे वह अरविंद केजरीवाल की तारीफ करना रहा हो, या यह सलाह देना रहा हो कि पार्टी को नकारात्मक प्रचार नहीं करना चाहिए... चाहे यह कहना रहा हो कि किरण बेदी के स्थान पर हर्षवर्द्धन मुख्यमंत्री पद के बेहतर उमीदवार होते, या यूं कहना कि चंदे के नाम पर 'आप' को घेरना सही रणनीति नहीं है।

लेकिन असल सवाल यह है कि 'बिहारी बाबू' नाराज क्यों हैं। पार्टी नेताओं की मानें तो उनकी नाराजगी के दो प्रमुख कारण हैं - पहला, पार्टी ने उन्हें दिल्ली से पहले महाराष्ट्र और झारखंड में प्रचार के लायक नहीं समझा, जबकि मनोज तिवारी को स्टार प्रचारक बनाया, जिन्होंने वहां 40 से अधिक सभाओं को संबोधित किया।

इसके अलावा 'बिहारी बाबू' यह भी चाहते थे कि मोदी सरकर उन्हें 'पद्म विभूषण' दे, और इसके लिए उन्होंने बिहार की जीतमराम मांझी सरकार से अपने नाम की अनुशंसा भी करवाई थी, लेकिन 'बिहारी बाबू' के करीबियां की मानें तो प्रधानमंत्री भले ही उनके बेटे की शादी में शामिल हुए थे, लेकिन उनका नाम खारिज करने में भी उन्हीं की सक्रिय भूमिका रही।

सो, ऐसे में 'बिहारी बाबू' जब भी मीडिया के सामने आएंगे या प्रचार के लिए जाएंगे तो उनकी कोशिश रहेगी कि विरोधियों से ज्यादा उनके बयानों से पार्टी को नुकसान पहुंचे, और दिल्ली में उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। एक ओर जहां यह तय है कि अगर दिल्ली चुनाव का परिणाम बीजेपी के लिए प्रतिकूल रहा तो 'बिहारी बाबू' आने वाले दिनों में और मुखर होंगे, वहीं यह भी पक्का है कि पार्टी, खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भी उन्हें हाशिये पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में चुनाव, शत्रुघ्न सिन्हा, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, मनीष कुमार, Election In Delhi, Shatrughan Sinha, Manish Kumar, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015