विज्ञापन

जब दोस्ती की खातिर फिल्म में विलेन बनते थे शत्रुघ्न सिन्हा, दोस्त को दिलाई थी सबसे बड़ी हिट

इस फिल्म में अमिताभ हीरो थे और शत्रुघ्न सिन्हा विलेन बने थे. हालांकि उस वक्त शत्रुघ्न बड़े हीरो के तौर पर स्थापित हो चुके थे.

जब दोस्ती की खातिर फिल्म में विलेन बनते थे शत्रुघ्न सिन्हा, दोस्त को दिलाई थी सबसे बड़ी हिट
जब दोस्ती की खातिर फिल्म में विलेन बनते थे शत्रुघ्न सिन्हा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में यारी दोस्ती के बहुत मायने हैं. बॉलीवुड में आपको कई पक्के दोस्त मिल जाएंगे जो एक दूसरी के साथ दिखेंगे और एक दूसरे के लिए कुछ भी करते दिखेंगे. एक दौर था जब अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा भी ऐसे ही अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और एक दूसरे का साथ दोनों को अच्छा लगता था. इन दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया. खासतौर पर सत्तर के दशक में नसीब, काला पत्थर, दोस्ताना और शान जैसी फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया. एक वक्त ऐसा था जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ की खातिर एक फिल्म में विलेन तक बनने के लिए हामी भर दी थी.

अमिताभ की खातिर विलेन बन गए शत्रुघ्न सिन्हा
बात हो रही है 1972 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे टू गोवा की. इस फिल्म में अमिताभ हीरो और शत्रुघ्न सिन्हा विलेन बने थे. एस रामानाथन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म उस वक्त काफी हिट हुई थी. ये वो दौर था जब शत्रु साहब एक बड़े हीरो के तौर पर देखे जाते थे और अमिताभ पहली हिट के लिए इंतजार कर रहे थे. ऐसे में इस फिल्म के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को विलेन का रोल ऑफर हुआ. शत्रुघ्न सिन्हा हालांकि इस रोल को करने के लिए राजी नहीं थे लेकिन जब अमिताभ बच्चन से अपनी दोस्ती के चलते वो इस रोल को करने के लिए राजी हो गए. फिल्म हिट हुई  और अमिताभ बच्चन का करियर संभल गया. लेकिन कई सालों की दोस्ती और कई फिल्मों में साथ एक्टिंग करने के बावजूद इनकी दोस्ती में एक वक्त कड़वाहट आ गई थी.

एक फिल्म के चलते टूटी दोस्ती
कहा जाता है कि फिल्म काला पत्थर की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती में दरार आ गई थी. कुछ लोगों का कहना है कि शत्रु जी ने अमिताभ संग रेखा का नाम लिया तो ये दोस्ती टूट गई. वहीं कुछ लोगों को कहना है कि किसी फाइट सीन के चलते इनके बीच दूरियां बढ़ गई. हालांकि कारण साफ नहीं है लेकिन फिर भी सालों तक इनके बीच बातचीत नहीं हुई. सालों बाद जाकर इनके बीच की बर्फ टूटी और दोनों फिर करीब आ गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com