विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

चुनावों में हार की सूरत में मोदी का चेहरा बचाने के लिए बीजेपी ने किरण को शामिल किया : केजरीवाल

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी में किरण बेदी को शामिल करने के मुद्दे पर आज पार्टी को यह कहते हुए घेरा कि भगवा पार्टी की हार की सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बचाने की खातिर यह कदम उठाया गया है। 'आप' ने बीजेपी को 'डूबता हुआ जहाज' करार दिया।

'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को बीजेपी में इस वजह से शामिल किया गया, क्योंकि पार्टी की पहले की कोई भी चाल दिल्ली में सफल नहीं हुई।

केजरीवाल ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली में कहा, 'बीजेपी ने अपने 300 सांसदों के साथ दिल्ली में रैलियों की शुरुआत की जिसमें कोई नहीं आया... फिर उन्होंने अपने मंत्रियों को उतारा, लेकिन फिर भी लोग नहीं आए। और फिर प्रधानमंत्री ने खुद एक रैली को संबोधित किया जो बिल्कुल फ्लॉप शो रहा।'

'आप' नेता ने कहा, 'अब वे किरण बेदी को लेकर आए हैं। बीजेपी एक डूबता जहाज है। क्या वह उसे बचा पाएंगी?' पार्टी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने पर मोदी का चेहरा बचाने की खातिर किरण बेदी को भाजपा में शामिल किया गया है।

वहीं 'आप' नेता योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा, 'किरण बेदी मोदी और केजरीवाल के बीच ढाल का काम करेंगी, क्योंकि बीजेपी दोनों नेताओं को आगामी चुनाव में सीधे मुकाबले के रूप में पेश कर रही है। बीजेपी मोदी को पार्टी की पराजय की स्थिति में असहज स्थिति से बचाना चाहती है।'

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद 'आप' नेता संजय सिंह और आशुतोष ने बीजेपी पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर 'यू-टर्न' लेने का आरोप लगाया।

आशुतोष ने कहा, 'बीजेपी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में घोषणापत्र में बिजली कर दरों में 30 फीसदी कटौती करने और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था।'

टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी ने कल कहा था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना मुख्य मुद्दा नहीं है और महिलाओं की सुरक्षा और दिल्ली की स्वच्छता सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया था। 'आप' ने बेदी से राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने के विषय पर रुख साफ करने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, बीजेपी, किरण बेदी, योगेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, Aam Aadmi Party, AAP, BJP, Kiran Bedi, Arvind Kejriwal, Yogendra Yadav, Delhi Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com