विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

बीजेपी के पास मोदी के रूप में 'दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा' : किरण बेदी

बीजेपी के पास मोदी के रूप में 'दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा' : किरण बेदी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं किरण बेदी ने आज आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से किए गए हमले को लेकर आज उस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में बीजेपी के पास 'दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा' है।

टीम अन्ना की पूर्व सदस्य ने आप के उस आरोप को खारिज कर दिया कि दिल्ली में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं था, इसलिए उन्हें पार्टी में शामिल किया।

किरण ने कहा, 'बीजेपी को दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा मिला है, वह नरेंद्र मोदी और उनका नेतृत्व है। इसके बाद हम लोगों का नंबर आता है जो उनके चारों ओर हैं।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली को केंद्र सरकार से सभी संसाधन मिलेंगे और यह केंद्र है जो हमें ऊर्जा देगा।'

इससे पहले आप ने किरण बेदी को शामिल करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदारी से बचाने के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी को शामिल किया गया है।

इसके अलावा बेदी ने कांग्रेस के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, दिल्ली, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, आम आमदी पार्टी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Kiran Bedi, Delhi, BJP, Narendra Modi, Aam Aadmi Party, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015