विज्ञापन
This Article is From May 24, 2014

नवाज शरीफ के निर्णय से बीजेपी खुश, कांग्रेस ने आतंकवाद का मामला उठाने की बात कही

नवाज शरीफ के निर्णय से बीजेपी खुश, कांग्रेस ने आतंकवाद का मामला उठाने की बात कही
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

बीजेपी ने नवाज शरीफ द्वारा देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निर्णय लेने पर खुशी व्यक्त की, जबकि कांग्रेस ने नई सरकार से कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समक्ष आतंकवाद, मुंबई हमले के हमलावरों के मामले की सुनवाई की धीमी गति और दाऊद इब्राहिम को सौंपे जाने जैसे मामलों को उठाएं।

बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, यह अच्छी खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है...यह एक नए संबंध की शुरुआत है। यह एक अच्छा समाचार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार भारत के पड़ोसी हैं और पड़ोसियों को बदला नहीं जा सकता है।

कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर सावधानी से प्रतिक्रिया दी। निवर्तमान केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने याद दिलाया कि बीजेपी ने हमेशा यह कहा है कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते। तिवारी ने उम्मीद जताई कि कार्यभार संभालने के बाद बीजेपी सरकार 26/11 हमलों की सुनवाई की धीमी गति का मुद्दा उठाएगी, जिससे उन्हें परेशानी होती रही है। उन्होंने साथ कहा कि हाफिज सईद जैसे लोगों के मुद्दे भी उठाए जाने चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण, भाजपा, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nawaz Sharif, Narendra Modi, Narendra Modi Swearing-in, BJP, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014