
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात कर सकते हैं। बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को समर्थन के कांग्रेस के ऐलान के बाद लालू-सोनिया की ये मुलाक़ात काफ़ी अहम मानी जा रही है। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आरजेडी-जेडीयू गठबंधन पर बैठक से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़े थे।
लालू को रास नहीं आई कांग्रेस और जेडीयू की करीबी
ऐसे में पहले से ही बिहार की सत्ता से बेदख़ल लालू को नीतीश और कांग्रेस की दोस्ती रास नहीं आ सकती है। हालांकि कल की बैठक में आरजेडी और जेडीयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस भी इस क़ुनबे को समर्थन दे रही है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को और मज़बूती देने के साथ-साथ चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है।
सीटों को लेकर खींचतान जारी
बिहार चुनाव को लेकर लालू-नीतीश के बीच सीटों के बंटवारे और सीएम उम्मीदवार को लेकर खींचतान अब भी जारी है। कल हुई बैठक के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने बताया कि दोनों दल बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन विलय अब चुनाव के बाद होगा। सीटों पर बातचीत के लिए 6 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें JDU-RJD के नेता शामिल होंगे।
लालू को रास नहीं आई कांग्रेस और जेडीयू की करीबी
ऐसे में पहले से ही बिहार की सत्ता से बेदख़ल लालू को नीतीश और कांग्रेस की दोस्ती रास नहीं आ सकती है। हालांकि कल की बैठक में आरजेडी और जेडीयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस भी इस क़ुनबे को समर्थन दे रही है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को और मज़बूती देने के साथ-साथ चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हो सकती है।
सीटों को लेकर खींचतान जारी
बिहार चुनाव को लेकर लालू-नीतीश के बीच सीटों के बंटवारे और सीएम उम्मीदवार को लेकर खींचतान अब भी जारी है। कल हुई बैठक के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने बताया कि दोनों दल बिहार में मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन विलय अब चुनाव के बाद होगा। सीटों पर बातचीत के लिए 6 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें JDU-RJD के नेता शामिल होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नीतीश कुमार, बिहार चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, RJD Chief Lalu Prasad Yadav, Congress Chief Sonia Gandhi, Nitish Kumar, Bihar Elections, Bihar Polls 2015, Assembly Polls 2015