विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

बिग बी, लता मंगेशकर संभवत: नहीं होंगे नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल

बिग बी, लता मंगेशकर संभवत: नहीं होंगे नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल
फाइल फोटो
मुंबई:

दिल्ली में सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन और सलमान खान संभवत: शामिल नहीं होंगे, जबकि अनुपम खेर और विवेक ओबेराय जैसी हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।

भाजपा को शानदार जीत दिलाने वाले नरेंद्र मोदी देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा।

बच्चन, रजनीकांत, सलमान और 84 वर्षीय लता मंगेशकर का नाम आमंत्रित अतिथियों की सूची में शामिल होने की खबर थी।

लता मंगेशकर के करीबी सूत्रों ने बताया, 'उन्हें आमंत्रित किया गया है, लेकिन वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि इस उम्र में वह यात्रा नहीं कर सकतीं।' सूत्रों के अनुसार बिग बी शूटिंग में व्यस्त हैं।

उन्होंने कहा, 'वह (बच्चन) शूटिंग में व्यस्त हैं। यह मत सोचिए कि वह जा रहे हैं।' बच्चन (71) ने दो घंटे पहले ट्वीट किया कि वह शूटिंग के लिए जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, 'ओके, शॉट तैयार है, लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करा सकता, आप सबको प्यार, शाम को या रात को या पहले मिलते हैं।'

समारोह में शामिल होने वाली बॉलीवुड हस्तियों में खेर, ओबेरॉय और मधुर भंडारकर का नाम है। मुंबई से अदाकारा रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके राज्यसभा सदस्य होने की हैसियत से आमंत्रित किया गया है।

भाजपा में हेमा मालिनी, परेश रावल, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, किरण खेर और स्मृति ईरानी जैसे कलाकारों की सदस्यों के रूप में भरमार है जो शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिल्ली के रास्ते में हूं। विमान में भी गहमागहमी का माहौल है। हर कोई शपथग्रहण के बारे में बात कर रहा है। मैं इस ऐतिहासिक मौके पर आमंत्रण पाकर खुद को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज का दिन यादों के लिए एक सुनहरा दिन होगा।'

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा, 'दिल्ली के रास्ते में हूं। एक नया युग शुरू होते देख रहा हूं। जय हो।' उनके पुत्र सिकंदर ने कहा, 'इतिहास बनता देखने के लिए दिल्ली के रास्ते में हूं, बहुत समय बाद डैड के साथ सफर कर रहा हूं।'

भाजपा सांसद और बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी ने कहा, 'गुड आफ्टरनून। समारोह में शामिल होने अब दिल्ली जा रही हूं। हो सकता है कि दिनभर आपसे बात नहीं कर पाऊं। यह एक व्यस्त दिन होने जा रहा है। नि:संदेह मैं पांच साल के सफल सुशासन हेतु मोदी जी के लिए आपकी शुभकामनाएं लेकर जा रही हूं।'

भंडारकर ने कहा, 'मैं खुद को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मैं आज मोदी जी के शपथग्रहण समारोह के ऐतिहासिक अवसर का व्यक्तिगत रूप से साक्षी बनूंगा।'

गीतकार और विज्ञापन निर्माता प्रसून जोशी ने कहा कि वह समारोह का हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं। जोशी ने कहा, 'मैंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के लिए विज्ञापन अभियानों पर काम किया। भारत के प्रधानमंत्री का शपथग्रहण समारोह एक ऐतिहासिक क्षण है और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। किसी लेखक की तरह, जो जीवन का अवलोकन करना पसंद करता है, मैं आयोजन का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
बिग बी, लता मंगेशकर संभवत: नहीं होंगे नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com