महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ 25 साल पुराना गठबंधन के टूटने के साथ ही सूत्रों ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने चचेर भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को दो बार फोन किया।
54 वर्षीय उद्धव के करीबी सूत्रों ने बताया कि बीते सप्ताह बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर हो रही खटपट के बीच उद्धव ने 46 वर्षीय राज ठाकरे को फोन कर उनका हालचाल पूछा था। हालांकि इसके साथ उन्होंने कहा कि इसके पीछे 'कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी' और उन्होंने बड़े भाई होने के नाते राज ठाकरे की खैरियत लेने के लिए फोन किया था। खबर है कि राज मलेरिया से पीड़ित थे और ओरंगाबाद में एक जनसभा के दौरान वह गिर भी पड़े थे।
सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ने पहला फोन बीजेपी से अलगाव से पहले किया था, जबकि दूसरा अलगाव की घोषणा होने के बाद किया।
गौरतलब है कि सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के चलते गुरुवार को शिवेसना और बीजेपी का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया और जानकारों के मुताबिक उद्धव को अब नए साथियों की तलाश है। वहीं मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, दोनों पार्टियों के बीच आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सहयोग का रास्ता बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं