
कश्मीर में मतदान करते लोग
श्रीनगर:
जम्मू−कश्मीर में आज पहले दौर का मतदान जारी है। यहां 15 विधानसभा सीटों के लिए कुल 123 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 10 लाख 61 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे।
घाटी में जीत के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान किए बिना पार्टी पीएम मोदी की लोकप्रियता के सहारे जीत हासिल करने की कोशिश में है हालांकि दस सालों से सत्ता में बनी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल सकती है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस से अलग होने के बाद कांग्रेस के लिए यहां भी साख बचाने की लड़ाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर में मतदान, विधानसभा चुनाव 2014, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2014, Jammu-Kashmir, Election In Jammu-Kashmir, Assembly Polls 2014, Jammu-Kashmir Assembly Polls 2014