आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्यों द्वारा बनाई गई संस्था 'आप वॉलन्टियर एक्शन मंच' (अवाम) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) पर हवाला के जरिये रकम लेने के लगाए गए आरोपों को उस वक्त जोरदार झटका लगा, जब एनडीटीवी की पड़ताल के दौरान 'आप' को चंदा देने वालों में से एक कनाडा का मान परिवार सामने आ गया, और उन्होंने दावा किया कि चंदा देने में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
मान परिवार की सदस्य जसकीरत मान का दावा है कि वह कनाडा में रहती हैं, जहां ब्लैक मनी का लेना-देना कतई मुमकिन नहीं है, और उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थक की हैसियत से अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये 1,000 डॉलर का चंदा दिया था, लेकिन अवाम ने चेक पेश किया है। उन्होंने कहा, अवाम को आरोप लगाने से पहले यह जांच ज़रूर करनी चाहिए थी कि क्या चेक की रकम आम आदमी पार्टी के खाते में जमा हुई है।
इसके अलावा जसकीरत मान ने यह भी कहा है कि अवाम 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगे, वरना वह कानूनी कार्रवाई करेंगी।
-------------------------------------------
-------------------------------------------
अवाम ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी को 1,000 डॉलर का गैरकानूनी चंदा कनाडा की संस्था जूलियो ओउलोविस्कीस के जरिये दिया गया, जबकि जसकीरत ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया है कि उन्होंने 1,000 डॉलर का चंदा ज़रूर दिया है, लेकिन गलत तरीके से नहीं दिया। उन्होंने कहा, मेरे पति कनाडा के नागरिक ज़रूर हैं, लेकिन मैं भारतीय नागरिक हूं, और चंदा मेरे क्रेडिट कार्ड के जरिये दिया गया। उन्होंने जूलियो ओउलोविस्कीस के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं