विज्ञापन
This Article is From May 02, 2014

मोदी पर प्रहार की प्रियंका की रणनीति से राहुल पड़ गए फीके : अरुण जेटली

मोदी पर प्रहार की प्रियंका की रणनीति से राहुल पड़ गए फीके : अरुण जेटली
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बीजेपी नेता अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी पर प्रहार को लेकर इन दिनों खबरों में छाई हुई प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने अपने भाई से सुर्खियां छीन कर उन्हें फ्रेम से बाहर धकेल दिया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कि प्रियंका की निगाहें कहीं थीं पर निशाना कहीं और लग गया।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक लेख में कहा, भाई को फ्रेम से बाहर करने के बाद बहन को एहसास हुआ कि सिर्फ 'हमारे परिवार' के अलावा राजनीति और देश में बहुत कुछ और भी है। उन्होंने कहा, ज़ाहिरा तौर पर उनका इरादा मोदी को निशाने पर लेने का था, लेकिन ऐसा करते हुए रोजाना कुछ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने के चलते ‘बहना’ केवल अपने भाई से ही सुर्खियां छीनती नजर आईं।

बीजेपी नेता ने कहा प्रियंका की 'रणनीति मोदी को निशाने पर लेने की थी, लेकिन नतीजे में राहुल पड़ गए फीके। कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अघोषित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी पर ग्रहण लगभग पूरा हो गया है। उनके अनुसार जब देखा कि राहुल कारगर साबित नहीं हो रहे हैं तो उनकी मां सामने आईं और अब बहन सामने आ गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, बीजेपी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arun Jaitely, BJP, Priyanka Gandhi, Congress, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014