विज्ञापन
6 years ago

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के साथ गुरुवार को चार राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव (Assembly Elections 2019) के लिए भी मतदान हुए. आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 60, सिक्किम की 32 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. आंध्र प्रदेश से अलग होकर 2014 में तेलंगाना राज्य की स्थापना होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव (AP Election 2019) हुए. आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा और 175 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में गुरुवार को ही मतदान संपन्न हो गया.

Here are the Assembly Elections 2019 Updates: 

आंध्र प्रदेश के कुछ मतदान केंद्रों पर रात 10 बजे के बाद भी मतदान जारी था क्‍योंकि बड़ी संख्‍या में मतदाता कतार में खड़े थे.
ओडिशा में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 28 सीटों के लिए बंपर वोटिंग हुई. यहां 70 फीसदी वोट डाले गए.
सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव में 74 प्रतिशत वोटिंग हुई. यहां की सभी 34 सीटों के लिए मतदान संपन्‍न हो गया.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में 66 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अनंतपुर में झड़प के दौरान टीडीपी नेता एस भास्कर रेड्डी की मौत. पार्टी ने घटना के लिए वाईएसआर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार.
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कई जगह मतदान शुरू होने के बाद तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- उन केंद्रों पर दोबारा मतदान हो जहां ईवीएम में खराबी की वजह से सुबह 9.30 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था.
ओडिशा के बहरामपुर में मतदान जारी है. मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है.
आंध्र प्रदेश में जन सेना के एमएलए उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने अनंतपुर जिले के गूटी में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन तोड़ी. पुलिस ने किया गिरफ्तार.
आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने तदेपल्ली में अपना वोट डालने के बाद बताया कि करीब 50 स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत मिली. उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंच समस्या का समाधान कर मतदान शुरू कराया. 
आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया में कुछ देरी भी हुई. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनका परिवार राज्य की राजधानी अमरावती के उडावल्ली गांव स्थित मतदान केन्द्र में वोट डालने पहुंचा. उनके बेटे नारा लोकेश मंगलगिरि विधानसभा क्षेत्र से तेदेपा के उम्मीदवार हैं जो उडावल्ली के अंतर्गत आता है. वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगमोहन रेड्डी ने भी कड्प्पा जिले के अपने पैतृक गांव पुलिवेन्दुला में वोट डाला, जहां से वह दोबारा मैदान में हैं. 
आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद राज्य में गुरुवार को पहली बार लोकसभा की 25 एवं विधानसभा की 175 सीटों पर चुनाव सुबह सात बजे शुरू हो गया है.
अरुणाचल प्रदेश : इटानगर में मतदान के लिए कतार में लगे लोग.
आंध्र प्रदेश के आईटी मिनिस्टर नारा लोकेश ने कहा, हमारी राज्य भर में निर्णायक जीत होगी.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने डाला वोट, कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि लोग बदलाव चाह रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने परिवार के साथ किया मतदान.
लोकसभा चुनाव के साथ आज 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com