लोकसभा चुनाव के नौवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के कुछ ही मिनट बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज शाम ट्वीट संदेशों के माध्यम से मतदाताओं, चुनाव आयोग और सोशल मीडिया का आभार व्यक्त किया।
मोदी ने शाम करीब 6:30 बजे ट्विटर पर पोस्ट किया, 'भारत ने मतदान किया। 2014 के लोकसभा चुनावों के सफलतापूर्वक पूरा होने पर भारत की जनता को बधाई।'
मतदान के अंतिम चरणों में चुनाव आयोग की निंदा करने वाले मोदी आज शाम आयोग की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा, 'मैं पूरे चुनाव के दौरान चुनाव आयोग और सभी निर्वाचन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के सतत प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।'
उन्होंने मतदाताओं के बड़ी संख्या में उमड़ने के संदर्भ में कहा, '2014 के चुनावों की सबसे ज्यादा आनंदित करने वाली बात है बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत। चिलचिलाती गर्मी और बारिश को धता बताते हुए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया।'
मोदी ने अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'सामान्य तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव का एजेंडा तय करती है, लेकिन इस बार के प्रचार अभियान में सत्तारूढ़ पार्टी ना तो सक्रिय रही और ना ही उत्साहित रही, वह प्रतिक्रिया देती रही।' उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश दिया कि उनका एजेंडा हमेशा विकास और सुशासन था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं