
लोकसभा चुनाव के करीब एक सप्ताह में समाप्त होने और चुनावी भविष्यवाणी में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना व्यक्त किए जाने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए कवायद शुरू हो गई है और राज्य के वरिष्ठ मंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि अगर पार्टी मौका देती है तो वह इस दायित्व को उठाने को तैयार हैं।
गुजरात में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पहले ही वरिष्ठ मंत्री आनंदी पटेल, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी अमित शाह और एक अन्य मंत्री सौरभ पटेल के अलावा पार्टी के नेता पुरुषोत्तम पटेल के नाम की चर्चा है।
पटेल ने कहा, 'अगर पार्टी मुझे यह दायित्व सौंपती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी भी विधायक से यह पूछेंगे कि आप मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं तो वह इसका सकारात्मक जवाब देगा। अगर आप विराट कोहली से पूछेंगे कि क्या आप भारत का कप्तान बनना चाहेंगे, तो निश्चित तौर पर वह इससे इंकार नहीं करेंगे।'
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री पटेल ने हालांकि जोर देकर कहा कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी, उसे वह एवं अन्य सभी स्वीकार करेंगे और अनुशासन को नहीं तोड़ा जाएगा। मोदी 2001 से गुजरात के मुख्यमंत्री है और सभी चुनाव विश्लेषणों में उनका नाम प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है। इन घटनाक्रमों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं