
GSEB SSC Result 2025 Declared: गुजरात बोर्ड (Gujrat Board) ने आज यानी 8 मई को कक्षा 10वीं के एसएससी परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं. इस साल कुल पास प्रतिशत 83.08% रहा है. गुजरात बोर्ड ने जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए लिंक सक्रिय कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र अपनी 7 डिजिट वाली सीट संख्या दर्ज करके अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. GSEB SSC Result 2025 : डायरेक्ट लिंक

6 लाख से अधिक छात्र पास
स साल गुजरात बोर्ड एसएससी यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 7,62,485 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,46,892 उपस्थित हुए और 6,20,532 उत्तीर्ण हुए. बता दें कि जीएसईबी गुजरात बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं रिजल्ट SMS, Whatsapp और डिजिलॉकर (DigiLocker) पर भी उपलब्ध है.
लड़के-लड़कियों का पास प्रतिशत
इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 79.56% लड़के और लड़कियों का 87.24% रहा है. हर साल की तरह इस साल बी लड़कियां पढ़ाई में आगे रही हैं.
गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check GSEB SSC Results 2025
सबसे पहले जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध GSEB 10वीं परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
फिर 7 डिजिट वाले सीट नंबर और कैप्चा भरके सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही जीएसईबी एसएससी 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब मार्कशीट पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें.
इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं