फाइल फोटो
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली विधानसभा का चुनाव नहीं लडेंगे। कांग्रेस पार्टी ने आज इसका औपचारिक ऐलान कर दिया।
गौरतलब है कि लवली की उम्मीदवारी का ऐलान कांग्रेस अपनी पहली ही लिस्ट में कर चुकी थी। अब पार्टी का कहना है कि लवली एक विधानसभा क्षेत्र से बंधने की बजाय पूरी दिल्ली में संगठन को मज़बूती देने का काम करेंगे। इसलिए दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको का कहना है कि पार्टी ने उनसे चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया जिसे उन्होने मान लिया है। उनकी जगह कल यानि सोमवार को नए नाम का ऐलान किया जाएगा।
लेकिन लवली के मैदान से हटने के पीछे की वजह इतनी सीधी नहीं बतायी जा रही। कहा जा रहा है कि लवली अजय माकन को प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने की बात से नाराज़ थे।
हालांकि माकन को प्रचार समिति की कमान सौंपे जाने का औपचारिक ऐलान 13 जनवरी को हुआ लेकिन पार्टी में इसकी तैयारी पहले से चलने लगी थी। लवली को ये बात नागवार गुज़री क्योंकि उन्हें पार्टी की कमान तब सौंपी गई जब पार्टी को दिल्ली के पिछले चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। तब से लवली लगातार पार्टी को खड़ा करने में दिनरात मेहनत कर रहे थे।
माकन राहुल गांधी के क़रीबी माने जाते हैं और माकन को 101 सदस्यी प्रचार समिति का प्रमुख बनाने में राहुल की भूमिका अहम रही है।
ऐन वक्त पर माकन को आगे करने से लवली को झटका लगा। हालांकि ख़ुद लवली ऐसी किसी नाराज़गी से साफ इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी लवली से बड़ी है और पार्टी की तरफ से दी गई ज़िम्मेदारी उठाने को वे हमेशा तैयार रहते हैं। उनका कहना है कि माकन के नाम का प्रस्ताव उन्होंने ही रखा था इसलिए विवाद का कोई सवाल ही नहीं।
उधर अजय माकन ने भी लवली के साथ किसी तरह के मतभेद या पार्टी में किसी गुटबाज़ी से इनकार किया है। उनका कहना है कि लवली और हारून यूसुफ़ के साथ उनकी तिकड़ी दिल्ली में 15 साल से भी ज़्यादा से साथ मिल कर काम करती आयी है और इसमें फूट का कोई सवाल ही नहीं।
एक जानकारी यह भी कहती है कि गांधीनगर से लगातार चार बार जीत रहे लवली को इस बार हार का डर सता रहा था, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस लिया। हालांकि लवली इसे बेतुका बताते हैं और कहते हैं कि गांधीनगर की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है और जिस तरह से वह उन्हें जिताती रही है उनकी तरफ से खड़ा किए गए किसी भी उम्मीदवार को जिताएगी। माना जा रहा है कि गांधीनगर के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंदर शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं