आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग से मिली फटकार से खफा हैं। आम आदमी पार्टी चुनाव के बाद आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। यह कहना है आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल का।
एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को ये लग रहा है कि वह चुनाव नहीं जीतेंगे इसलिए चुनाव आयोग से लगातार उनकी शिकायत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हैं, लेकिन मैं उन्हें खुले मंच पर बहस की चुनौती देता हूं।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हार रही है और इस डर से उन्होंने मेरी चुनाव आयोग में शिकायत की है। वहीं कांग्रेस के पास भी कुछ नहीं है। ये सब चुनावों से पहले पैसे बांटेंगे और वोट खरीदेंगे। हम चुनाव के बाद हाईकोर्ट में चैलेंज करेंगे। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। दरअसल, बीजेपी और कांग्रेस की रैली में लोग ही नहीं आ रहे हैं तो वे इस तरह के काम कर रहे हैं।
किरण बेदी के बारे में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अभी भी किरण बेदी को पसंद करता हूं। आंदोलन के वक्त हर तरह के लोग आ रहे थे। चाहे जिनकी कांग्रेस से सहानुभूति हो या बीजेपी से। किरण बेदी का बीजेपी में आना हमारे लिए चौंकाने वाली बात है। हमने पिछले साल उन्हें सीएम बनाने का ऑफर किया था। मैंने किरण बेदी जी के बारे में कभी बुरा नहीं बोला, पता नहीं उन्होंने मुझे अनफोलो क्यों किया?
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी के पास एक ही एजेंडा है, केजरीवाल को हराना है। किरण जी कहती हैं, मैं टॉक्सिक हूं, नूपुर शर्मा कहती हैं कि मैं बंदर हूं, पीएम कहते हैं कि मैं जंगली हूं। इस तरह की राजनीति अच्छी नहीं है। मुद्दों की राजनीति करो और आओ मुद्दों पर डिबेट करते हैं। मैंने इस देश के सबसे पावरफुल लोगों के खिलाफ आवाज उठाई है।
धरने की राजनीति पर केजरीवाल ने कहा कि ये हमारा अधिकार है। मुख्यमंत्री होते हुए भी हमने धरना करना चाहिए। जरूर करना चाहिए। अगर मेरे लोगों के खिलाफ कुछ गलत होगा और मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा तो मैं धरने पर बैठूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं