विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

दिल्ली सरकार छोड़ने को लेकर केजरीवाल ने माफी मांगी, कहा, चुनाव के अलावा कोई विकल्प नहीं

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से माफी मांगी

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की सत्ता छोड़ने में हड़बड़ी करने के लिए दिल्लीवासियों से माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी और अब विधानसभा के दोबारा चुनाव कराए जाने के अलावा उन्हें कोई और विकल्प नहीं दिख रहा है।

केजरीवाल ने कल ही उपराज्यपाल नजीब जंग से आग्रह किया था कि विधानसभा को अभी भंग न किया जाए, क्योंकि उनकी पार्टी सरकार गठन को लेकर जनता से रायशुमारी के लिए एक सप्ताह का वक्त चाहती है।

आज केजरीवाल ने राज्यपाल से अपने आग्रह को वापस लेते हुए कहा, हमने इस मसले पर चर्चा की और महसूस किया कि मौजूदा हालात में हमारे लिए सत्ता में दोबारा आना संभव नहीं है और दिल्ली में चुनाव के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है।

केजरीवाल ने कहा, हमने बैठकें करके चुनावों की तैयारी करने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में हम लोगों के बीच में जाएंगे और कई बैठकें करेंगे। इन बैठकों में दिल्ली के लोगों से माफी मांगेंगे और उनका विश्वास हासिल करके उन्हें कहेंगे कि वे हमें पूर्ण बहुमत के साथ अपना समर्थन दें।

दरअसल लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के अंदर एक खेमा कांग्रेस की मदद से दिल्ली में दोबारा सरकार बनाने की मांग कर रहा था। हालांकि कांग्रेस ने 'आप' को समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Aam Aadmi Party, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014