विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2014

आम आदमी पार्टी को खल रही है अन्ना हजारे की कमी

आम आदमी पार्टी को खल रही है अन्ना हजारे की कमी
सुलतानपुर:

बहुत तेजी से देश के राजनीतिक क्षितिज पर उभरी आम आदमी पार्टी (आप) को अब अन्ना हजारे की कमी खल रही है और उसका कहना है कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में अलख जगाने वाला यह समाजसेवी उनके साथ होता तो 'आप' का मकसद कम समय में ही पूरा हो जाता।

'आप' के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने एक बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी को हजारे की कमी खल रही है। पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के जिस मकसद को पूरा करने के लिए ज्यादा ऊर्जा खर्च करके लम्बे समय तक संघर्ष कर रही है, अगर हजारे साथ होते तो उसे उतनी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती।

हजारे के सहयोगी अरविन्द केजरीवाल द्वारा उनकी मर्जी के बगैर अस्तित्व में लाई गई 'आप' के प्रवक्ता ने कहा कि इस समाजसेवी के 'आप' के साथ रहते आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा फायदा मिलता।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि 'आप' के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का वाराणसी से चुनाव लड़ना तय है जिसकी घोषणा 25 मार्च को होने वाली रैली में की जाएगी।

आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 100 सीटें जीतने का दावा करते हुए सिंह ने कहा कि 'आप' उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ समेत देश के सभी राज्यों में प्रत्याशी खड़े करेगी। अब तक 242 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। बाकी भी बहुत जल्द घोषित होंगे।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में 'आप' भाजपा तथा कांग्रेस को छोड़कर किसी भी ऐसे दल का साथ देगी जो जनलोकपाल की शर्तों को मानकर सरकार बनाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, संजय सिंह, अन्ना हजारे, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Aam Admi Party, Sanjay Singh, Anna Hazare, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014