विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह ने आजमगढ़ को बताया आतंकियों का गढ़

नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह ने आजमगढ़ को बताया आतंकियों का गढ़
फाइल फोटो
आजमगढ:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह ने आजमगढ़ को आतंकवादियों का ठिकाना बताया है। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अमित शाह से खास बातचीत का वीडियो

शाह ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमाकांत यादव के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आजमगढ़ आतंकवादियों का ठिकाना है, इसलिए कि सपा सरकार उनको (आतंकी मामलों में गिरफ्तार) छोड़ने की पैरवी कर रही है। उन्होंने कहा, यूपी में सरकार का कोई डर नहीं है और गुजरात बम विस्फोट के आरोपी भी आजमगढ़ के थे, जिन्हें गृहमंत्री रहते हुए हमने गिरफ्तार करवाया और तब से आज तक गुजरात में कोई आतंकी घटना नहीं हुई।

शाह की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता सीपी राय ने कहा है कि चुनाव आयोग को उनकी इस टिप्पणी का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, सपा, आजमगढ़, Amit Shah, BJP, Narendra Modi, SP, Azam Garh, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014