बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब आज जेडीयू विधायक दल की बैठक होनी है। इस बैठक में विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा।
शनिवार को जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में जो फैसला होगा, वह पूरे देश को चौंकाने वाला होगा। इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को मनाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि नीतीश नहीं मानेंगे और यह जिम्मेदारी किसी दूसरे नेता को ही दी जाएगी।
विधायक दल की बैठक आज शाम 4 बजे होनी है। शनिवार को नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद अपनी पार्टी के बीजेपी से अलग होने के फैसले को सही बताया था।
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, बिहार में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व मैं कर रहा था और जो चुनाव परिणाम आए हैं, उसकी नैतिक जिम्मेदारी मैं लेता हूं और मुझे लेना भी चाहिए। चुनाव के दौरान हमने सारी मर्यादाओं का पालन करते हुए मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा और जो भी काम हमने किया था, उसी को लेकर चुनाव अभियान में उतरे थे। लेकिन जो हार हुई है, उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है।
नीतीश ने कहा, जो चुनाव परिणाम आए हैं, उसका विस्तृत विश्लेषण तो बाद में किया जाएगा, लेकिन बिहार में जो चुनाव नतीजे आए हैं, वह इस ओर इशारा करते हैं कि किस तरह कम्युनल लाइन पर ध्रुवीकरण हुआ और वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
उनके साथ मौजूद जेडीयू प्रमुख शरद यादव ने कहा कि बिहार में नई सरकार का गठन किया जाएगा और जेडीयू इसका हिस्सा होगी। शरद यादव ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मतभेदों को दूर किया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं