विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2014

'नमो चाय' के बाद भाजपा ने शुरू किया 'नमो गुलाल' अभियान

'नमो चाय' के बाद भाजपा ने शुरू किया 'नमो गुलाल' अभियान
नई दिल्ली:

‘नमो चाय’ के बाद भाजपा की दिल्ली इकाई ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होली से पहले ‘नमो गुलाल’ अभियान शुरू किया है।

हरिद्वार में पार्टी ने गुलाल के 50 हजार पैकेटों पर अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीरें छपवाई हैं। मोदी की तस्वीर के अलावा भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन की तस्वीर भी ‘नमो गुलाल’ पैकेट पर छपवाई है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष और जनकपुरी से एमसीडी पाषर्द आशीष सूद ने कहा, 'अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए हमने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होली से पहले 'नमो गुलाल' अभियान शुरू किया है। हमें हरिद्वार में मुद्रित भगवा, हरा और सफेद रंग के गुलाल के 50 हजार पैकेट मिले हैं।'

इस अभियान को देख रहे सूद ने कहा कि जहां 'नमो चाय' अभियान देशभर में काफी सफल रहा है, वहीं 'नमो गुलाल' अभियान दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के लिए प्रोत्साहनदायक होगा। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता शहर के निवासियों के बीच गुलाल के पैकेट बांटेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, नमो चाय, नमो गुलाल, दिल्ली, BJP, Narendra Modi, Namo Chai, Namo Gulal