नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के एक दिन बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को संघ कार्यालय में संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। समझा जाता है कि राजनाथ सिंह ने अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और 16 मई को मतगणना के विषय में चर्चा की।
बीजेपी अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सहकार्यवाह भैय्याजी जोशी और बीजेपी मामलों को देखने वाले सुरेश सोनी मौजूद थे। सू़त्रों ने बताया कि झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय में तीनों नेताओं की बैठक हुई और चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की।
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की थी। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे मोदी ने नौ चरणों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली लौटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भेंट की।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया था, चुनाव प्रचार में अंतिम रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लिया। अभियान शुरू करने से पहले भी उनसे मिलने गया था। उनसे मुलाकात हमेशा से विशेष रहा है। गौरतलब है कि अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान होना है, जिसमें वारणसी सीट भी शामिल है, जहां से मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं