
बीजेपी से निष्कासित किए गए जसवंत सिंह ने रविवार को नरेंद्र मोदी और उनके इर्द-गिर्द केंद्रित प्रचार पर हमला बोलते हुए 'एक व्यक्ति की पूजा' की निंदा की और कहा कि दुनिया ऐसे लोगों की कब्रों की भरमार है, जिनके बारे में यह माना जाता था कि वह अपने देशों के लिए अत्यावश्यक हैं।
जसवंत सिंह को शनिवार को बीजेपी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने बाड़मेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति की दासी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को उनके (राजनाथ सिंह के) अध्यक्ष बनने को लेकर चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि पार्टी को उनके निर्णय का खामियाजा उठाना पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं