विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

आप पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की

नई दिल्ली:

आप पार्टी ने लोकसभ चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। उज्जैन से अनिता हिंडोलिया, मंदसौर से पारस सकलेचा, विदिशा से बीएस राजपूत, पंजाब में पटियाला से डॉ धर्मवीर गांधी, राजस्थान के सीकर से मेजर रिटा सुरेंद्र पुनिया, कोटा से अशोक कुमार जैन, झुंझनू से जनरल राज कादियान, उत्तराखंड−अल्मोड़ा से हरीश चंद आर्य, पूर्वी दिल्ली से राजमोहन गांधी, जूनागढ़ से शेखड़ा अतुलभाई, रोहतक से नवीन जयीहदी, कुरुक्षेत्र से बलविंदर कौर और सिरसा से सिरसा से पूनम चंद रत्ती को टिकट दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, AAP, Lok Sabha Elections 2014, AAP Second List