विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

किरण बेदी के बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बनने पर आप ने जताई खुशी

नई दिल्ली:

आख़िरकार बीजेपी ने किरण बेदी को दिल्ली में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर ही दिया। इस ऐलान को आम आदमी पार्टी अपनी एक जीत के तौर पर देख रही है।

आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप से देर रात हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार केवल प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव लड़ी और शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दिल्ली में आकर आप ने उसको मजबूर कर दिया कि वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करे।

पार्टी इस बात से भी खुश नज़र आ रही है कि किरण बेदी परंपरागत रूप से पार्टी की सीट रही कृष्णानगर से चुनाव लड़ेंगी, जबकि पहले खबर थी कि वह नई दिल्ली से अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

आप को लगता है कि कृष्णानगर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली सीट से लड़कर बीजेपी खुद एक खराब संदेश दे रही है। साथ ही अब शायद आप को नई दिल्ली के लिए ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ेगी और अपना सारा ध्यान बाकी की 69 सीटों पर वह लगा सकती है, जो कि किरण बेदी के आने से ना हो पाता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, आप, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Kiran Bedi, BJP, Aam Aadmi Party, AAP, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015