विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

आप पार्टी ने नई दिल्ली से पत्रकार आशीष खेतान को टिकट दिया

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। खोजी पत्रकार आशीष खेतान को नई दिल्ली सीट से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। यह आप पार्टी की चौथी लिस्ट है।

दिल्ली में नई दिल्ली की सीट से तहलका के पत्रकार रहे आशीष खेतान को टिकट दिया गया है, जबकि दक्षिणी दिल्ली के आम आदमी पार्टी ने कर्नल देवेंद्र सहरावत को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से राजीव अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया जा रहा है, जबकि आंवला से नरेश सिंह आप पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि आंवला और पीलीभीत के मौजूदा सांसद क्रमशः भाजपा नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी तथा उनके पुत्र वरुण गांधी हैं।

'आप' की ओर से बरेली सीट पर सुनील कुमार खड़े होंगे, जबकि लखीमपुर से इलियास आज़मी को टिकट दिया गया है।

फूलपुर सीट से कांग्रेस ने क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को प्रत्याशी बनाया है, और अब आम आदमी पार्टी ने उस सीट पर शिमला श्री को टिकट दिया है। मौजूदा केंद्रीय गृहराज्य मंत्री आरपीएन सिंह की सीट कुशीनगर से 'आप' ने अखंडप्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

उधर, हरियाणा में कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की सीट अम्बाला से 'आप' ने एसपी सिंह को उम्मीदवार बनाया है। घोषित की गई शेष तीन सीटों - फरीदाबाद, करनाल और भिवानी - से क्रमशः पुरुषोत्तम डागर, परमजीत तथा ललित अग्रवाल को टिकट दिया गया है।

 वहीं, पंजाब की संगरूर सीट से जाने माने कॉमेडियन भगवंत मान को टिकट दिया गया है।

आज जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की 38, कर्नाटक की 13, हरियाणा की चार, पंजाब की तीन तथा दिल्ली की दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com