
एक ताजा सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी का असर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बढ़ रहा है। सर्वे में आगामी लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सात में से छह सीटें जीत सकती हैं। यह आंकड़ा एबीपी और नीलसन के सर्वे में सामने आया है।
सर्वे के मुताबिक इसके अलावा आम आदमी पार्टी को नोएडा या गाजियाबाद में से एक सीट और ग्रेटर मुंबई सीट पर जीत मिल सकती है। जहां तक मतदान प्रतिशत का मामला है, तो दिल्ली की छह सीटों पर आम आदमी पार्टी को 57 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि नोएडा या गाजियाबाद की सीटों में से उसे 33 फीसदी वोट मिलेंगे।
एबीपी और नीलसन ने यह सर्वे दिल्ली, एनसीआर और मुंबई में 21 लोकसभा क्षेत्रों में किया है। सर्वे यह भी बताता है कि देश के दूसरे बड़े शहरों में भी आम आदमी पार्टी की अच्छी मौजूदगी है, लेकिन सीट जीतने की संभावना कम है।
हालांकि सर्वे में पीएम पद की रेस में नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं, लेकिन उनके और अरविंद केजरीवाल के बीच की दूरी पिछले कुछ दिनों में कम हो गई है। सर्वे के मुताबिक 45 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं केजरीवाल 42 फीसदी लोगों की पसंद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं