विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

अमेठी में पोस्टर को लेकर 'आप' और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर

अमेठी:

अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास से है। इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में विवाद की खबरें भी बदस्तूर जारी हैं।

ताजा विवाद एक पोस्टर को लेकर हुआ है, जिसे खुद कुमार विश्वास अपने साथियों के साथ चिपका रहे थे। पोस्टर में एक सर्वे के मुताबिक कुमार विश्वास को राहुल से आगे बताया जा रहा है, पोस्टर चिपकाते वक्त कुछ कांग्रेस समर्थक वहां पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे।

कांग्रेस का आरोप है कि मारपीट कुमार विश्वास के समर्थकों ने की और वहां मौजूद पत्रकारों का कैमरा तक छीनने की कोशिश की। इस मामले में कुमार विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, अमेठी, आम आदमी पार्टी, कुमार विश्वास, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rahul Gandhi, Amethi, Kumar Vishwas, Aam Aadmi Party, Congress, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014