
'आप' नेता योगेंद्र यादव की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने बीजेपी को जीत दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा, मैं मोदी को बधाई देता हूं, क्योंकि जनता ने उनमें भरोसा जताया है।
उन्होंने कहा कि 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल की वाराणसी और कुमार विश्वास की अमेठी से हार निराशाजनक है। यादव ने कहा, यह हमारा पहला चुनाव था, इसलिए हम नहीं जानते थे कि हम हार जाएंगे। हमें देश में एक करोड़ से ज्यादा मत मिले हैं, और हमने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, भाजपा, योगेंद्र यादव, एनडीए, लोकसभा चुनाव परिणाम, लोकसभा चुनाव परिणाम 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, इलेक्शन रिजल्ट, Narendra Modi, Aam Aadmi Party, Election Results 2014, Lok Sabha Poll Results, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, BJP, NDA