
दिल्ली में मतदान से पहले बड़ी संख्या में शराब की बोतलें बरामद हो रही हैं। पश्चिमी दिल्ली के एक गोदाम से शराब की 8,000 बोतलों की बरामदगी के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बालियान ने ये शराब मंगवाई थी।
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने भी उनका नाम लिया और कहा कि बालियान जांच में सहयोग के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अगर बालियान पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।
इस मुद्दे पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। साथ ही वह चर्च पर हो रहे हमलों के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता राघव बहल के शामिल होने पर भी ऐतराज जता रही है।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि आप के उम्मीदवारों द्वारा शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं... कम्युनल कार्ड खेले जा रहे हैं...। उन्होंने कहा कि 'आप' के नेता ऐसे प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए इजाजत तक नहीं ली गई थी।
दूसरी ओर आज भी पुलिस ने गीता कॉलोनी से शराब की 1200 बोतलें बराबद की हैं। पुलिस ने हरियाणा नंबर वाली गाड़ी के ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने माना कि शराब दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हरियाणा से दिल्ली मंगाई गई थी। इसके पीछे कौन है यह अभी साफ नहीं हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं